CG :- बाबरा पेट्रोलियम में मनाया गया सतकर्ता जागरूकता सप्ताह अभियान...!!!

CG :- बाबरा पेट्रोलियम में मनाया गया सतकर्ता जागरूकता सप्ताह अभियान...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@सरगुजा।।
बनारस रोड में स्थित बाबरा पेट्रोलियम में आज भ्रष्टाचार मुक्त भारत को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे लोगो को सत्य के राह पे चलने को मार्गदर्शन दिया ,(टीनी बाबरा) ने अपने बाबरा पेट्रोलियम के कर्मचारी सत्यनिष्ठा में काम करने की प्रतिज्ञा ली। और भारत पेट्रोलियम की ओर से डिजिटल पेमेंट के बारे मे जानकारी दी गई व ग्राहकों को गुणवत्ता व सभी मापन के बारे में बताया की कैसे चेक करें इन सब तमाम बातों पर लोगो को जागरूक किया गया ।भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर संतोष माने ने भी बाबरा पेट्रोलियम में आकर अपना योगदान दिया । इसमें बाबरा पेट्रोलियम के प्रबंधक अजीत सिंग ने मुख्य भूमिका निभाई ।
To Top