CG Bilaigadh - सरकारी अंग्रेजी स्कूल में शिक्षकों की नॉनवेज पार्टी, लेग पीस खींचते नजर आए गुरुजी.. अब तो साफ होना चाहिए स्कूल - स्कूल, है कि मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद, चर्च, या कुछ और?? (सरकार - खाने पर पाबंदी सही या गलत??)

CG Bilaigadh - सरकारी अंग्रेजी स्कूल में शिक्षकों की नॉनवेज पार्टी, लेग पीस खींचते नजर आए गुरुजी.. अब तो साफ होना चाहिए स्कूल - स्कूल, है कि मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद, चर्च, या कुछ और?? (सरकार - खाने पर पाबंदी सही या गलत??)


@छत्तीसगढ़//बिलाईगढ़

मिली जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का बताया जा रहा है, जब ​शिक्षकों ने स्कूल में ही नॉनवेज पार्टी कर डाली। सामने आई इस तस्वीर में देख सकते हैं कि एक बड़े टेबल पर स्कूल के शिक्षक बैठे हुए हैं और भोजन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भोजन के साथ शिक्षकों को नॉनवेज भी परोसा गया था।


सामने आई ये तस्वीर सरकारी अंग्रेजी स्कूल बिलाईगढ़ का बताया जा रहा है। वहीं, मामला सामने आने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान नहीं​ लिया और चुप्पी साधे बैठे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई करते हैं या मौन साधे रहेंगे।


 


 @सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top