CG alert: आत्मानंद विद्यालय में व्याख्याता, शिक्षक समेत 33 पदों पर निकली भर्तियां, इस विधि से होगा उम्मीदवारों का चयन.. देंखे आदेश

CG alert: आत्मानंद विद्यालय में व्याख्याता, शिक्षक समेत 33 पदों पर निकली भर्तियां, इस विधि से होगा उम्मीदवारों का चयन.. देंखे आदेश


@छत्तीसगढ़//बेमेतरा

जिला शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न स्वामी आत्मानंद विद्यालयों (अंग्रेजी/हिन्दी) में व्याख्याता एवं शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. शिक्षित एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार अध्यापन कार्य के क्षेत्र में आना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 दिसंबर 2022 तक जिला पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।


हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्तर पर व्याख्याता पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से निम्नलिखित विषयों से अंग्रेजी माध्यम में किसी एक विषय में स्नातकोत्तर/समकक्ष एवं बी.एड. अनिवार्य है। व्याख्याता हिन्दी, संस्कृत, भौतिक, रसायन, भूगोल, राजनीति शास्त्र के पदों पर अंग्रेजी माध्यम का होना अनिवार्य नहीं है।


स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिरमिरी मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, नवापारा पोड़ी, केल्हारी के विभिन्न विभागों में शिक्षक, व्याख्याता, सहायक शिक्षक के लगभग 30 से ज्यादा पदों पर भर्ती किया जाएगा। उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से 8 दिसंबर 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं


विभाग का नाम – स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी – भरतपुर (छ.ग.)


महत्वपूर्ण तिथियाँ –


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 23-11-2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08-12-2022




@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top