Aaj ka Rashifal 14 नवंबर: धनु समेत इन राशियों के लोग बहुत बचकर पार करें समय, ये लोग पास रखे हरी वस्तु

Aaj ka Rashifal 14 नवंबर: धनु समेत इन राशियों के लोग बहुत बचकर पार करें समय, ये लोग पास रखे हरी वस्तु


राशिफल-

मेष-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बिल्‍कुल ठीक नहीं है, ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से सुखद समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।


वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से सुखद समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।


मिथुन-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा बेहतर हुआ है। प्रेम-संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।


कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है। व्‍यापार भी पहले से थोड़ा बेहतर है। लाल वस्‍तु पास रखें।


सिंह-मन अप्रसन्‍न रहेगा। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा परेशान कर सकती है। प्रेम-संतान की स्थिति अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से सुखद समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। कुछ नए स्रोत भी बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, संतान, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।


तुला-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम-संतान की स्थ्‍िाति बेहतर है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।


वृश्चिक-जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा बेहतर हुआ है। प्रेम-संतान अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापार आपका ठीक चल रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।


धनु-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें। शुभ होगा।


मकर-जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ-डिस्‍टर्बिंग समय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है। व्‍यापार भी आपका सही चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।


मीन-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top