T-20 WORLDCUP 22 : टीम इंडिया के सामने एक और बड़ी मुश्किल... टी-20 विश्व कप से पहले चोटिल हुआ यह खिलाड़ी...

T-20 WORLDCUP 22 : टीम इंडिया के सामने एक और बड़ी मुश्किल... टी-20 विश्व कप से पहले चोटिल हुआ यह खिलाड़ी...

@नई दिल्ली//वेब न्यूज़ डेस्क।
टी20 विश्व कप के लिए टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से भारत अभी उबरा भी नहीं था कि एक और खिलाड़ी की चोटिल होने की खबर आ रही है। टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टखने में चोट लगी है जिसके कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक चाहर को टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी है। इस कारण वह पहले वनडे में नहीं खेले।

वहीं सीरीज के बांकी दो मैचों में भी वह नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक के दीपक चाहर को आराम की सलाह दी गई है। हालांकि उनकी यह चोट अभी कितनी गंभीर यह साफ नहीं हो पाया है। चाहर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में शामिल है और बुमराह के विकल्प के तौर पर भी उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

बता दें कि चाहर ने फरवरी में लगी चोट के बाद हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे से टीम इंडिया में वापसी की थी। इसके बाद से वह लगातार लिमिटेड ओवरों में भारतीय टीम के खेल रहें। हालांकि एक फिर से उनका चोटिल हो जाना टीम के लिए अच्छा संकेत हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में की अच्छी गेंदबाजी :

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दीपक चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने तीन विकेट लेने के साथ आखिरी मैच में ताबड़तोड़ 31 रन भी बनाए थे। हालांकि चोट के बाद उनकी वापसी काफी दमदार रही थी। जिम्बाब्वे दौरे पर 2 मैचों में 5 विकेट लिए थे।

बुमराह की जगह लेने के दावेदारी :

टी20 विश्व कप की प्रमुख में टीम में दीपक चाहर को बेशक जगह नहीं मिली हो लेकिन वह टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक हैं। चहार को आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर रखा है। वहीं बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में चोट लगी जिसके कारण वह टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए दीपक चाहर के अलावा मोहम्मद शमी की भी मजबूत दावेदारी है।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top