@उत्तर प्रदेश//बाराबंकी
जिले में पड़ोसी ने घर के बाहर कपड़ा धो रही विवाहिता के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर गांव वासियों ने अधेड़ का घर घेर लिया।
बाराबंकी जिले में एक गांव निवासी पड़ोसी ने घर के बाहर कपड़ा धो रही विवाहिता के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर गांव वासियों ने अधेड़ का घर घेर लिया। लेकिन वह घर से भाग जाने में सफल हो गया। जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण सरांय गोपी पुलिस चौकी पहुंचे। यहां पीड़िता के पिता ने तहरीर दी। जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है।
सुबेहा थाना क्षेत्र में एक युवती शुक्रवार देर शाम घर के बाहर नल पर कपड़े साफ कर रहीं थी। इस दौरान उधर से छेदी (55) निकला। विवाहिता को अकेला देख कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसे सुनसान स्थान पर घसीटने का प्रयास करने लगा। जिस पर विवाहिता ने शोर मचा दिया। विवाहिता की चीख सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों को आता देख कर अधेड़ अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर जाकर भाग निकला। आक्रोशित गांव वासियों ने आरोपी का घर घेरकर उसको तलाशा लेकिन वह भाग चुका था। घटना के बाद देर रात ग्रामीण व परिजन सरायगोपी चौकी पहुंचे। यहां छेड़छाड़ की तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
@सोर्स - सोसल मीडिया