Bhai - Bhai: दिवाली की सुबह मर्डर, जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से बोटी - बोटी काट डाला...-

Bhai - Bhai: दिवाली की सुबह मर्डर, जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से बोटी - बोटी काट डाला...-


@बिहार //भागलपुर

जिले में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान फुलो सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है। भाई की हत्या करने के बाद गनौरी सिंह फरार हो गया।


बिहार के भागलपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान फुलो सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है। छोटे भाई की हत्या करने के बाद गनौरी सिंह मौके से फरार हो गया। दिल को दहला देने वाली यह वारदात बिहपुर प्रखंड के कोरचक्का वार्ड नंबर 14 की है।


मृतक के परिजनों ने बताया की फुलो घर के पास मिट्टी का काम कर रहा था। इसी दौरान दोनों भाई में झड़प हो गयी। तभी छोटा भाई फुलो सिंह घर से निकल कर भागा। घर से कुछ दूरी पर गनौरी ने पकड़ लिया और कुल्हाड़ी से गर्दन काट दिया, जिससे फुलो की मौत मौके पर ही हो गई।


सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गनौरी सिंह फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।


@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top