National - कोयला खदान में भीषण विस्फोट, 12 से ज्यादा लोग मारे गए, 28 हुए गंभीर रुप से घायल…-

National - कोयला खदान में भीषण विस्फोट, 12 से ज्यादा लोग मारे गए, 28 हुए गंभीर रुप से घायल…-


@अंकारा //तुर्की

शुक्रवार को एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में 14 लोग मारे गए, जबकि 28 लोग घायल हो गए. खदान में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यह विस्फोट बार्टिन प्रांत के अमसारा शहर की एक खदान में हुआ।


अभी धमाके का कारण पता नहीं चल सका है। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने कहा कि बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। बार्टिन प्रांत के गवर्नर ने नुर्ताक अरसलान ने कहा कि खदान में कुल 49 लोग अब भी फंसे हुए हैं।



@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top