मायके जाकर दशहरा देखनें की जिद्द पत्नि को पड़ी भारी... लात-घूंसो और डंडो से की बेदम पिटाई, दोनों कानों के फटे पर्दे...l

मायके जाकर दशहरा देखनें की जिद्द पत्नि को पड़ी भारी... लात-घूंसो और डंडो से की बेदम पिटाई, दोनों कानों के फटे पर्दे...l

@बालकोनगर//वेब न्यूज़ डेस्क।
मायके जाकर दशहरा मेला देखने जाने की जिद्द करने पर बेरहम पति ने पत्नी की ऐसी बेदम पिटाई कर दी कि उसके दोनों कान के पर्दे फट गए और वो कान से बहरा हो गई। उपचाररत महिला के मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर आरोपी के विरूद्ध पूर्व में दर्ज धाराएं 294, 506, 323 के अलावा अलग से धाराएं जोड़ी जाने की बात पुलिस के विवेचना अधिकारी ने कही है।

मिली जानकारी के अनुसार बालकोनगर थाने की रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम केरवां निवासी रामायण बाई उम्र 30 पति बलराम महिलांगे विगत 5 अक्टूबर को अपने गांव टीमनभौना थाना करतला में आयोजित होने वाले रावण दहन एवं दशहरा मेला देखने जाने के लिए पति से गुहार लगा रही थी लेकिन वह उसे उसके मायके नहीं जाने दे रहा था।

पति के समक्ष लगातार जिद्द करने पर बलराम महिलांगे बौखला गया और अपनी पत्नी की बेरहम तरीके से हाथ-मुक्के एवं डंडे से उसकी बेदम पिटाई कर दिया।

इस घटना में रामायण बाई को गंभीर चोटें आई। सिर में टांके लगने के अलावा उसके दोनों कान के पर्दे भी फटे होने की जानकारी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए जाने पर रजगामार चौकी पुलिस को मिली।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर प्राथमिक सूचना के आधार पर रजगामार चौकी पुलिस ने आरोपी बलराम के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 भादिव के तहत मारपीट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

इस मामले के विवेचना अधिकारी एवं चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने बताया कि पीडि़ता के मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट मिलने पर इस मामले में और धाराएं जोड़ी जाएगी। वहीं आरोपी घटना के बाद फरार हो गया है। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top