@बलरामपुर//कमल साहू।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमान कुरेशी सर के मार्गदर्शन में बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड के अलग-अलग विभागों की महिलाएं इस कार्यक्रम में पहुंची हुई थी।
कार्यक्रम में जिले की विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेशमा बैरागी और सिविल कोर्ट की जज आकांक्षा बेक भी पहुंची, उन्होंने महिलाओं को विधि से संबंधित जानकारियां प्रदान की।
इस दौरान समूह की महिलाओं और स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जिन्हें पुलिस विभाग शंकरगढ़ और न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा सम्मानित किया गया।