@बलरामपुर-रामानुजगंज//कमल साहू।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आप्स श्री प्रशांत कतलम के दिशा निर्देश में आज दिनांक 11/10/2022 को सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाने हेतु वाहन चेकिंग किया गया तथा वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई तथा नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन चालन करने पर उनके परिजनों को बुलाकर उनके खिलाफ समझाइस के साथ साथ चलानी कार्यवाही की गई संपूर्ण चलानी कार्यवाही कर 54 प्रकरण में ₹21000 समन शुल्क वसूल किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में यातायात प्रभारी राजेंद्र साहू एवं प्रधान आरक्षक बूटन सिंह ,रामकृष्ण सोनवानी, आरक्षक नरेंद्र यादव, अमित मिंज, पुनेश्वर सिंह, सिकंदरपुर कुजूर ,सैनिक जयप्रकाश टोप्पो , गिरवर, सकुल ,शामिल रहे।