Karwa Chauth Online Wishes : आज है प्यार का प्रतिक त्यौहार करवा चौथ का प्यारा पर्व... भेजें ये शुभकामनाओं वाला ऑनलाइन मैसेज...

Karwa Chauth Online Wishes : आज है प्यार का प्रतिक त्यौहार करवा चौथ का प्यारा पर्व... भेजें ये शुभकामनाओं वाला ऑनलाइन मैसेज...

Karwa Chauth Vrat Wishes Online - करवा चौथ का व्रत पूरे देश में ही धूमधाम से मनाया जाता है, उत्तर भारत में इसका खास महत्व है, हालांकि कई राज्यों में अपने अपने तरीके से ये त्यौहार मनाया जाता है।

महिलाओं के लिए आज का दिन काफी खास होता है, सुबह से ही वे तैयार होकर करवा माता की पूजा करके व्रत रखती हैं. सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को इस दिन की बधाई भी देती हैं।

करवा चौथ व्रत में भगवान शिव,माता पार्वती व भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि माता पार्वती और भगवान शिव महिलाओं को सुख-समृद्धि के साथ पति की लंबी आयु का भी आशीर्वाद प्रदान करते हैं. आज के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं।

आज के दिन कुछ संदेश और शुभकामनाएं (Karwa Chauth Wishes Online) सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. आप भी एक दूसरे को ऐसे ही विश कर सकते हैं।


आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है।
करवा चौथ की शुभकामनाएं

चांद आएगा सनम, बस तुम्हारा इंतजार है,
बैठें हैं राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है।
हैप्पी करवा चौथ

खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना।
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
करवा चौथ की बधाई

मेहंदी अपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है।
हैप्पी करवा चौथ 2022

सुख-दुख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं, सातों जन्म पति-पत्नि बन आएंगे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाएं ये त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार
Happy Karwa Chauth 2022

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।
Happy Karwa Chauth

चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ
तुम्हारी सलामती की,
आपको लग जाए मेरी उमर,
यहीं करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं।
हैप्पी करवाचौथ 2022

इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी
हैप्पी करवाचौथ 2022

आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
Happy Karwa Chauth

आज दुख सारे मिट जाएं, आया है त्योहार 
लाया है खुशियां हजार 
हैप्पी करवा चौथ 

तुम देना जनम जनम साथ
हमेशा रखना हाथों में हाथ
यही है दुआ, बस यही है दुआ

चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ
तुम्हारी सलामती की,
आपको लग जाए मेरी उमर,
यहीं करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं
हैप्पी करवाचौथ 2022

इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी
हैप्पी करवाचौथ 2022

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
Happy Karwa Chauth

मेहंदी अपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है
हैप्पी करवा चौथ 2022


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top