CG : दिव्यांग बहन को शिक्षण सामग्री भेंट कर समाजसेवी नें मनाया अपना जन्मदिन...

CG : दिव्यांग बहन को शिक्षण सामग्री भेंट कर समाजसेवी नें मनाया अपना जन्मदिन...

@डोंगरगांव//वेब न्यूज़ डेस्क।
नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव ब्लॉक डोंगरगांव के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धनंजय साहू ने अपने जन्म दिवस पर ग्राम गुंगेरी नवागांव के दिव्यांग बालिका को शिक्षण सामग्री प्रदान कर अपने जन्म दिवस को यादगार बनाया।

धनंजय साहू डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम करमतरा में निवासरत एक नवोदित कलाकार एवं प्रतिभावान युवा है। जो युवा साथियों के साथ मिलकर ब्लॉक में सामाजिक जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। जिनका जन्म दिवस 12 अक्टूबर को मनाया गया इस जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम भोढीया के युवा साथियों को खेल सामग्री प्रदान किया गया इसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव के कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में जिला युवा अधिकारी श्री देवेश सिंह जी एवं राजनांदगांव जिला के समस्त ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उन्हें जन्मदिवस की बधाई दिए।
    
इस जन्म दिवस में सबसे महत्वपूर्ण कार्य डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम गुंगेरी नवागांव में दिव्यांग बालिका कु आरती यादव जो कोरोना काल से लेकर आज तक अपने घर में बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है गर्व की बात यह है वह एक स्वयं 50% दिव्यांग एवं मध्यम वर्गीय परिवार की होनहार बेटी है जो आज एक शिक्षा दूत बनकर बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है जिन्हें आज अपने जन्मदिवस पर चॉक,डस्टर,कॉपी जैसे शिक्षण सामग्री प्रदान किया गया जिससे शिक्षण में सहयोग मिल सके।

यह सम्मान स्वीकार कर आरती यादव व उनके पूरे परिवार ने बधाई दिए। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से मधुसूदन यादव(पूर्व सांसद),लीलाधर साहू जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं गुंगेरी नवागांव के स्वामी विवेकानन्द युवा मण्डल के सदस्य जगेंद्र, भुनेश्वर,छन्नू एवं एन एस एस के प्रतिभावान स्वयं सेवक एकलव्य साहू व अन्य साथीयों ने भी बधाई दिए।
To Top