ITI मेहमान प्रवक्ता प्रशिक्षण अधिकारियों को अनियमित कर्मचारियों के श्रेणी में रखनें सांसद विजय बघेल द्वारा जारी किया गया अनुशंसा पत्र...

ITI मेहमान प्रवक्ता प्रशिक्षण अधिकारियों को अनियमित कर्मचारियों के श्रेणी में रखनें सांसद विजय बघेल द्वारा जारी किया गया अनुशंसा पत्र...

@छत्तीसगढ़//वेब न्यूज़ डेस्क।
शासकीय आईटीआई मेहमान प्रवक्ता प्रशिक्षण अधिकारियों को अनियमित कर्मचारियों के श्रेणी में रखे जाने हेतु माननीय सांसद महोदय विजय बघेल जी दुर्ग सांसद द्वारा जारी किया गया अनुशंसा पत्र, बता दें कि विगत दिनों 26 सितंबर को पूरे प्रदेश के मेहमान प्रवक्ता प्रशिक्षण अधिकारी संचालक को ज्ञापन देकर मुलाकात किया गया की मेहमान प्रवक्ता विगत 15 20 सालों से संस्था में काम कर रहे हैं लेकिन जब सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियमितीकरण के लिए अनियमित कर्मचारियों की जानकारी मंगाई जा रही वहां पर भेदभाव क्यों जबकि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगाई गई 5 कॉलम खुली भर्ती तकनीकी योग्यता मानदेय पर विभाग के पद संरचना में रिक्त पद के विरुद्ध कार्यरत है और साथ ही डीजीटी के पाठ्यक्रम को नियमित और संविदा की ही भांति 5 घंटे प्रायोगिक ओर ढाई घंटे थ्योरी पढ़ाकर संपन्न कराने के साथ पूरे क्राइटेरिया को पूरा करने के बावजूद मेहमान प्राप्त साथियों से ऐसा भेदभाव क्यों जबकि विगत संविदा भर्ती में मेहमान प्रवक्ता कि अनुभव को 25 अंक देकर वर्तमान में विभाग में संविदा कर्मचारी कार्यरत है अर्थात मेहमान प्रवक्ता अनियमित कर्मचारी में आते हैं इसके बावजूद भी ऐसे लापरवाही घोर निंदनीय है।

जिसके लिए दुर्ग सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी द्वारा संचालक महोदय को अनुशंसा पत्र जारी कर मेहमान प्रवक्ता प्रशिक्षण अधिकारियों को अनियमित कर्मचारी की श्रेणी में रखकर उनकी जानकारी मंगाने हेतु पत्र जारी किया गया। उम्मीद है जल्द संचालक द्वारा मेहमान प्रवक्ता प्रशिक्षण अधिकारियों की जानकारी मंगाई जायेगी।
To Top