17 महीनों बाद भी मिट्टी मुरूम का कार्य अधूरा मजदूरी भुगतान किए गए चार लाख ₹404597 जबकि पुलिया निर्माण का कार्य शुरू ही नहीं हुआ*
सूरजपुर/जरही:-- ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सचिव की मनमानी चरम पर है ,जहाँ जिले में जनपद पंचायत भैयाथान की ग्राम पंचायत डुमरिया में स्वीकृति वर्ष 06/04/ 2021 में मनरेगा अन्तर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए जागर साय के घर से सेमर नाला तक 500 मीटर लंबी मिट्टी, मुरूम सह पुलिया निर्माण जिसकी लागत 1254987 रुपए स्वीकृति वर्ष दिनांक 6 अप्रैल 2021 को स्वीकृत की गई थी जो आज डेढ़ साल हो गया है लेकिन अभी तक अधूरा पड़ा हुआ जिसमें आज तक मिट्टी डालने का काम भी पूरा नहीं हुआ है और मिट्टी डालकर जो रोड बनाया गया है वह भी काफी सकरा बना हुआ है जिस पर एक गाड़ी का चलना मुश्किल हो जाएगा जिसमें मुरूम व पुलिया निर्माण की तो बात ही दूर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डुमरिया के वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि वरुण कुमार मरावी काफी लंबे वक्त से ग्राम पंचायत डुमरिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जहां वह खुद भी पहले सरपंच रह चुके हैं वर्तमान में उनकी पत्नी चंचला मरावी ग्राम पंचायत डुमरिया की सरपंच है जहां चंचला मरावी मात्र नाम मात्र की ही सरपंच है उनका काम केवल हस्ताक्षर करना है हर काम सरपंच प्रतिनिधि और उनके पति वरुण कुमार मरावी के द्वारा ही किया जाता है लगभग 13 वर्ष से मरावी परिवार का ग्राम पंचायत डुमरिया में वर्चस्व है इतने लंबे वक्त से ग्राम पंचायत डुमरिया का प्रतिनिधित्व करने के बाद भी ग्राम पंचायत डुमरिया में मूलभूत सुविधाओं का अभाव भरा पड़ा है जहां न तो अच्छा रोड है और ना ही अच्छे नाली की व्यवस्था ।जहां नवीन महाविद्यालय डुमरिया में ही खुला हुआ है और यहां सैकड़ों बच्चे आसपास के ग्राम पंचायत से शिक्षा ग्रहण करने कॉलेज में आते हैं जहां मिट्टी मुरूम, सह पुलिया निर्माण का काम पूरा न होने के कारण छात्र छात्राओं को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बरसात के दिनों में कॉलेज पहुंचना दूभर हो जाता है इस रास्ते पर पैदल चलना तो दूर की बात हो जाती हैं वही साइकल से छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं जो इस रास्ते से आते जाते वक्त कभी कभी फिसल कर गिर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जो जिस ओर ग्राम पंचायत का सरपंच चंचला मरावी सरपंच प्रतिनिधि वरुण कुमार मरावी और सचिव कुलवंती राजवाड़े का ध्यान ही नहीं जाता जो समस्या को समय पर किसी समस्या का निराकरण कर सकें।
ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए मनरेगा के तहत कई कार्य कराती है जिनसे ग्राम पंचायत का विकास भी होता है उसी के तहत सूरजपुर जिला के जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डुमरिया में डेढ़ साल पूर्व मनरेगा के अंतर्गत मिट्टी मुरूम पुलिया निर्माण स्वीकृति मिला था जिसका काम प्रारंभ भी किया गया निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत डुमरिया ही थी निर्माण हो रहे रोड का लंबाई 500 मीटर स्वीकृत हुआ था जिसमें मुरूम जिसमें मुरूम डालने के साथ पुलिया निर्माण भी कर आना था लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और रोजगार सचिव के मनमानी के कारण निर्माण हो रहे 500 मीटर रोड पर मिट्टी डालने का काम भी पूरा नहीं हुआ जिसमें मिट्टी डालने का काम ही अधूरा पड़ा हुआ है जिसमें मुरूम और पुलिया निर्माण की बात ही दूर जो आज डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी मिट्टी मुरूम पुलिया निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है मजे की बात तो यह है कि मिट्टी मुरूम डालने का काम अधूरा पड़ा हुआ है लेकिन निर्माण कार्य में ₹404597 का मजदूरी भुगतान किया जा चुका है जबकि पुलिया का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है।
महाविद्यालय डुमरिया पहुंच मार्ग के लिए कलेक्टर से की जा चुकी हैं मांग.........
ग्राम पंचायत डुमरिया के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत में खुले महाविद्यालय में पहुंच मार्ग के लिए जिला कलेक्टर से भी रोड बनवाने के लिए महीनों पूर्व मांग की जा चुकी है जहां महाविद्यालय में पढ़ने के लिए छात्र एवं छात्राएं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचते हैं जहां ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा जरही डीएवी इसको रोड से लेकर डुमरिया कॉलेज पहुंच मार्ग तक रोड निर्माण के लिए जिला कलेक्टर को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर मांग किया गया था कि आसपास के सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए महाविद्यालय में पहुंचते हैं जिनको कॉलेज तक पहुंचने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बरसात के समय रोड न होने के कारण छात्र-छात्राएं पैदल भी नहीं चल पाते जो साइकिल व मोटरसाइकिल से कभी-कभी तो फिसल कर गिर जाते हैं जो कि दुर्घटना का कारण बनता है जिसमें छात्र-छात्राएं दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
बयान........
इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव कुलवंती राजवाड़े से फोन के माध्यम से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लिया गया तो सचिव कुलवंती राजवाड़े के द्वारा गोल मोल जवाब देते हुए बोला गया कि मुझे इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है मै कुछ नहीं बता पाऊंगी इसके बारे में रोजगार सचिव ही बता पाएंगे :-- कुलवंती राजवाड़े, ग्राम पंचायत सचिव - डुमरिया।
बयान.........
ग्राम पंचायत डुमरिया में मनरेगा योजना के तहत बन रहे मिट्टी, मुरूम सह पुलिया निर्माण कार्य के बारे ग्राम पंचायत डुमरिया सरपंच प्रतिनिधि वरुण कुमार मरावी के द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य बरसात के वजह से रोक दिया गया था जिसका निर्माण कार्य बरसात समाप्ति के बाद पुनः कराया जाएगा :-- वरुण कुमार मरावी, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत डुमरिया।
बयान........
निर्माण कार्य के रोजगार गारंटी सचिव राम सिंह के द्वारा इस संबंध में बताया गया कि निर्माण कार्य काफी लंबे समय से बंद है यह बात सत्य है निर्माण कार्य पुनः चालू करवाने के लिए सरपंच से चर्चा करेंगे क्योंकि इस संबंध में सरपंच के द्वारा कुछ बताया नहीं गया है :-- राम सिंह, रोजगार सचिव, ग्राम पंचायत डुमरिया