Crime - ससुराल में प्रताड़ना से गर्भवती महिला की मौत, ब्लेड से पेट चिरवाकर बच्चे को निकाला बाहर..-

Crime - ससुराल में प्रताड़ना से गर्भवती महिला की मौत, ब्लेड से पेट चिरवाकर बच्चे को निकाला बाहर..-

@ मध्य प्रदेश

श्मशान घाट पर जलाने से पहले महिला का पोस्टमॉर्टम करवा दिया। उन्हें सिर्फ यह देखना था कि पेट में बच्चा जिंदा है या मर गया है। लेकिन जब उन्हें पता चला कि बच्चा भी मर चुका है तब उसके शव को भी दफना दिया।


मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 8 महीने की गर्भवती बहू के शव का पेट कटवाकर ससुरालवालों ने बच्चा निकलवाया। बताया जा रहा है कि श्मशान घाट में ये काम स्वीपर से करवाया गया। उसने ब्लेड से शव का पेट फाड़ा और पेट से बच्चे के शव निकाला। जिसके बाद बहू का अंतिम संस्कार किया। और बच्चे के शव को भी श्मशान में अलग दफनाया गया। 

दरअसल ससुराल वालों ने श्मशान घाट पर जलाने से पहले महिला का पोस्टमॉर्टम करवा दिया। उन्हें सिर्फ यह देखना था कि पेट में बच्चा जिंदा है या मर गया है। लेकिन जब उन्हें पता चला कि बच्चा भी मर चुका है तब उसके शव को भी दफन कर दिया गया। जबलपुर में बरेला के पड़वार की रहने वाली राधा लोधी की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर के गोपी पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही राधा को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे।

बीते 17 सितंबर को उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इसकी जानकारी राधा के मायके वालों को नहीं दी गई। लेकिन सूचना पाकर मायके वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन ससुराल वालों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।


@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top