CG अलर्ट :- कांकेर से लेकर कोरिया तक दहशत, हाथियों के पहुंचने से रद्द करना पड़ा कार्यक्रम..-

CG अलर्ट :- कांकेर से लेकर कोरिया तक दहशत, हाथियों के पहुंचने से रद्द करना पड़ा कार्यक्रम..-


रायपुर। हाथियों ने प्रदेश के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक दहशत मचा कर रखा हुआ है. वनांचल के ग्रामों में हाथी न केवल फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाने के अलावा लोगों की जान भी ले रहे हैं. ऐसा ही वाकया कल बस्तर अंचल के कांकेर के साथ सरगुजा अंचल के कोरिया में देखने को मिला.


कांकेर जिले के नरहरपुर वन परिक्षेत्र में घूम रहे हाथियों के दल में से दो हाथी देवीनवागाँव में शनिवार को देर रात रामसत्ता के आयोजन के बीच अचानक आ पहुंचे. हाथियों की आहट सुनते ही ग्रामीण अपनी जान बचाकर भागे. कई लोग अपने-अपने घरों के छत पर चढ़ गए. आखिरकार ग्रामीणों के शोर करने पर दोनों हाथी वापस लौटे.

वहीं दूसरी ओर सरगुजा अंचल के कोरिया वन मंडल के खड़गवां वन परिक्षेत्र 42 हाथियों का दल पहुंचा. वनांचल में रह रहे ग्रामीणों की खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर दिया. हाथियों की मौजदूगी को देखते हुए वन विभाग ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की समझाइश दे रहा है. इसके अलावा वन विभाग का अमला हाथियों की सतत निगरानी में जुटा हुआ है.

@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top