@बालोद//पीयुष कुमार।।
लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय साहू ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टेड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौपकर बताया कि बालोद जिला में हो रहे बच्चा चोरी की घटना दिनो दिन बढ़ता जा रहा है।बच्चा चोरी में पुरुष सहित महिलायें भी शामिल है। ये सभी समान बिक्री जैसे गैस चूल्हा,रजाई,गद्दा,कपड़ा,फैंसी सामग्री,सहद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,जेवर चमकाने के नाम पर पंडित या साधु का रूप धारण कर गावो,शहरो में घूमते है और बच्चोों को उठा कर ले जाते है।आज पूरे जिले में बच्चा चोरी के नाम से दहसत बना हुआ है।लोजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बालोद जिला के अलग-अलग जगहों में बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।