CG :- नेशनल एडवेंचर कैंप 2022 में एनएसएस बीआईटी दुर्ग की वॉलेंटियर प्रीति गबेल का हुआ चयन...!!!

CG :- नेशनल एडवेंचर कैंप 2022 में एनएसएस बीआईटी दुर्ग की वॉलेंटियर प्रीति गबेल का हुआ चयन...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@दुर्ग//पीयुष कुमार।।

राष्ट्रीय सेवा योजना, एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, भोपाल,युवा और खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से वर्ष 2022 का नेशनल एंडेवंचर कैंप धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स में होना है। यह कैम्प 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। 
इस दस दिवसीय कैम्प में एनएसएस स्वयंसेवकों को रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग, रिवर क्रॉसिंग, क्लाइंबिंग और हाइकिंग की उन्नत तकनीकों का अभ्यास कराया जाएगा।
नेशनल एडवेंचर कैंप भारत सरकार की एक पहल, हमारे शानदार देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रति प्रेम की भावना को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से एनएसएस स्वयंसेवकों के बीच विभिन्न साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देती है। कैम्प का उद्देश्य स्वयंसेवकों के नेतृत्व गुणों, बिरादरी, टीमवर्क और जोखिम लेने की क्षमता को बढ़ाना है।

इस कैम्प में सभी राज्यों के अलग-अलग युनिवर्सिटी के एनएसएस वॉलेन्टीयर्स हिस्सा लेंगे। 
जिसके लिए छत्तीसगढ़ से 20 एनएसएस स्वयंसेवकों और 2 प्रोग्राम ऑफिसर्स को चुना गया है । इस कैम्प के लिए एनएसएस बीआईटी, दुर्ग की स्वयंसेवक प्रीति गबेल, बीटेक. इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, 7 सेमेस्टर को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है। 

इस सफलता की डॉक्टर डी एस रघुवंशी एनएसएस विश्वविद्यालय समन्वयक ने सराहना की। इस बड़ी उपलब्धि के लिए बीआईटी दुर्ग के डायरेक्टर डॉ. अरुण अरोरा , प्राचार्य डॉ .एम.के. गुप्ता एवं एनएसएस बीआईटी, दुर्ग के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी और डॉ.अभिजीत लाल ने शुभकामनाएं दी और यात्रा के सफल होने की कामना की।
To Top