CG दीवाली से पहले छत्तीसगढ़ के किसान-मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने 1800 करोड़ रुपए किए जारी…

CG दीवाली से पहले छत्तीसगढ़ के किसान-मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने 1800 करोड़ रुपए किए जारी…

 


 दिवाली से पहले प्रदेश के किसान-मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार 17 अक्टूबर को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषिमजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना की 1,800 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 8.13 करोड़ रुपये आनलाइन जारी किए।


इस राशि में गोबर बेचने वाले पशुपालकों, ग्रामीणों को 5.34 करोड़ रुपये, गोठान समितियों को 1.69 करोड़ और महिला स्व-सहायता समूहों को 1.11 करोड़ रुपये जारी हुए। गोबर खरीदी के एवज में अब तक कुल 170.34 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top