CG :- 1145 सहायक शिक्षकों को बड़ा झटका, पदोन्नति का आदेश हुआ..-

CG :- 1145 सहायक शिक्षकों को बड़ा झटका, पदोन्नति का आदेश हुआ..-


@रायपुर//छत्तीसगढ़ 

सहायक शिक्षक एल.बी को बड़ा झटका लगा है. विभाग ने इनके पदोन्नति आदेश को निरस्त कर दिया है. इसमें कुल 1145 सहायक शिक्षक एल.बी के प्रमोशन को निरस्त कर दिया गया है. अब काउंसिल के माध्यम से पदोन्नति करने का दिया निर्देश दिया गया है.


कोरबा कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक पदोन्नति आदेश में विसंगति को देखते हुए इसे निरस्त (promotion order canceled) कर दिया गया है.



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top