स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था बड़ा आरोप - सोनहत क्षेत्र में जन प्रतिनिधि के बच्चे को समय पर इलाज नही मिलने पर BMO मिश्रा से हुई तिखी बहस, फिर अगले दिन मामला पहुचा थाने.. जाने पूरा मामला..!!

स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था बड़ा आरोप - सोनहत क्षेत्र में जन प्रतिनिधि के बच्चे को समय पर इलाज नही मिलने पर BMO मिश्रा से हुई तिखी बहस, फिर अगले दिन मामला पहुचा थाने.. जाने पूरा मामला..!!

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनहत BDC के पति और सोनहत BMO के बीच अस्पताल में ही नोक झोक हो गया इसके बाद मौके पर तहसीलदार सर जी एवं पुलिस वाले पहुंचे । 

  BDC के बच्चे का तबीयत खराब था उनके पति जी ने इलाज कराने स्वास्थ्य विभाग गए थे लेकिन BMO साहब या स्टॉप वाले समय पर इलाज नही कर रहे थे इसलिए मामला हुआ है

 



समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं न्यूनतम स्तर के कार्यकर्त्ताओ ने किया काम बंद, सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट में ताला बंद मरीज परेशान

जन प्रतिनिधि व खण्ड चिकित्सा अधिकारी के बीच उपचार सेवा को लेकर हुआ था बात विवाद

घटना था की - Bdc के पति दिनेश सिंह सोंहत, का बच्चा जो कि 4थी क्लास में पढ़ाई करता है उसकी तबीयत, अचानक स्कूल में खराब हुई, जिसके बाद नजदीक स्वास्थ्य केंद्र सोंहत में इलाज के लिए लाया गया, 

विडियो - 



 जिसके बाद उनका कहना है वहा कोई डॉक्टर्स नहीं थे, इसके कारण BMO मिश्रा के पास बच्चे को लेकर पिता दिनेश सिंह पहुचे, जिसके बाद, बात बढ़ी और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर कहा सुनी हुई! 


फिर जनप्रति - निधि ने ग्रामीणों के साथ नारे बाज़ी भी हुई, तहसीलदार और SDM मामले को सुलझाने की कोशिश की, फिर उस दिन मामला शांत हो गया. 


फिर अगले दिन स्वास्थ्य विभाग के थाने पहुचे समस्त अधिकारी कर्मचारी 



जिसमे जांच के बाद कार्यवाही होना तय है, 


अपनी लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण कई बार सोंहत स्वास्थ्य विभाग चर्चा का विषय बना रहता है - आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक गरीब पंडों महिला को खून कमी के कारण बैकुंठपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया था, सोंहत स्वास्थ्य विभाग से किया गया रहा, जब बैकुंठपुर से वापस किन्ही कारणों से महिला आई तो बाद मे सोंहत स्वास्थ्य हॉस्पिटल में इलाज मिलना सुरा हुआ, इतना हो हल्ला होने के बाद, वही से इलाज़ मिला.

To Top