रामचन्द्रपुर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के ब्लॉक प्रवक्ता राम ज्ञान सिंह के सहयोग से दिव्यांग छात्रारीता कुमारी पिता शिवशंकर सिंह को हियरिंग एड मशीन प्रदान किया गया। रीता 9 वी कक्षा की छात्रा है वह बोल और सुन नहीं सकती थी। जिससे रीता को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा था। जैसे ही ब्लॉक प्रवक्ता को पता चला वैसे ही प्राथमिकता देते हुए उन्हें हर संभव सहयोग के लिए आश्वाशन दिए थे। रामज्ञान ने कहा कि को भी समस्या हो आप समाज को जरूर बताएं आपकी हर समस्या में संगठन की ओर से सहयोग सहयोग किया जाएगा। राम ज्ञान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमें युवा प्रभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय पण्डो से समाज सेवा के लिए प्रेरणा मिलती है, उन्होंने आदिवासी समाज के साथ गैर आदिवासी समाज को भी निस्वार्थ भाव से सहयोग करते हैं हमें संगठन में ब्लॉक प्रवक्ता की जीमेवारी भी दिया गया,जिसका निर्वहन करना मैं ईमानदारी से काम के साथ लोगों का सहयोग कर रहा हूं।
राम ज्ञान जी को धन्यवाद के पात्र हैं ऐसे ही संगठन के समस्त युवा को निस्वार्थ भाव से लोगों का सहयोग करना चाहिए। आदिवासी समाज के लोगों संगठित करना चाहिए और उनकी समस्याओं पर विशेष रूप से सहयोग करना चाहिए:
अमित कुमार सिंह
जिला अध्यक्ष
सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग बलरामपुर
हमें बहुत खुशी हुआ कि आज के युवा हमें प्रेरणास्त्रोत मानते हैं। मैं बिना भेद भाव किए निस्वार्थ समाज सेवा करता हूं। मनुष्य जीवन के नाते सभी को हर गरीब लोगों को सहयोग करना चाहिए।आज मुझे गर्व है क्षेत्र के युवाओं से की ओ लोग भी हमें अनुसरण कर रहें हैं:
उदय पण्डो
प्रदेश उपाध्यक्ष
सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़