BIG ऑफ़र - बिना पेमेंट किए खरीदें फोन-इलेक्ट्रॉनिक्स और बाद में करें भुगतान.. जल्दी देंखे...-

BIG ऑफ़र - बिना पेमेंट किए खरीदें फोन-इलेक्ट्रॉनिक्स और बाद में करें भुगतान.. जल्दी देंखे...-



 सैमसंग लाई नया प्रोग्राम
साउथ कोरिया की टेक कंपनी Samsung ने भारत में नया प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसके साथ ग्राहकों को लोन पर इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने का विकल्प मिलेगा। इस प्रोग्राम को Samsung Finance+ नाम दिया गया है।

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से नया डिजिटल लेंडिंग प्रोग्राम Samsung Finance+ नाम से लॉन्च किया गया है। इस प्रोग्राम के साथ ग्राहक कंपनी के स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स लोन पर खरीद सकेंगे। इस प्रोग्राम के साथ टीवी, साउंडबार, रेफ्रिजरेटर्स, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, एयर कंडिशनर और स्मार्टफोन्स खरीदने का विकल्प मिलेगा।


सैमसंग ने बताया है कि नए प्रोग्राम के साथ लोन का फायदा भारत के 1,200 शहरों के 3,000 रीटेल स्टोर्स में मिलेगा। कंपनी की योजना इस साल के आखिर तक 1,500 शहरों के 5,000 से ज्यादा रीटेल स्टोर्स में इस प्रोग्राम का फायदा ग्राहकों को देना है। इस प्रोग्राम के लिए कंपनी ने ऊापत में दिल्ली की क्रेडिट सॉल्यूशंस कंपनी DMI फाइनंस के साथ पार्टनरशिप की है।


सैमसंग के धांसू फोन के साथ अमेजन प्राइम मेंबरशिप फ्री! कीमत 10,000 रुपये से भी कम
लोन पर ऐसे खरीदे जा सकेंगे सैमसंग प्रोडक्ट्स
कंपनी ने बताया है कि लोन लेने के लिए ग्राहकों को सैमसंग के रीटेल आउटलेट्स में जाकर Samsung Finance+ डेस्क पर जाना होगा। इसके बाद KYC वेरिफिकेशन के लिए ई-डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे। KYC वेरिफिकेशन और क्रेडिट स्कोरिंग चेक कर होने के बाद केवल 20 मिनट के अंदर ग्राहक को आसान EMI भुगतान का विकल्प दिया जाएगा और वह प्रोडक्ट खरीदने के बाद भुगतान कर पाएगा।


@सोर्स - सोसल मीडिया
To Top