Aaj Ka Rashifal : मिथुन, सिंह, कन्या वालों का होगा भाग्योदय, ग्रहों की चाल से चमकेगी किस्मत, पढ़ें राशिफल..-

Aaj Ka Rashifal : मिथुन, सिंह, कन्या वालों का होगा भाग्योदय, ग्रहों की चाल से चमकेगी किस्मत, पढ़ें राशिफल..-


ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 15 अक्टूबर को शनिवार है। शनिवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा।

राशिफल-


मेष-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से कुछ शुभ समय हो सकता है। प्रेम, संतान अभी भी मध्‍यम है। हरी वस्‍तु का दान करें।


वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार अच्‍छा है। धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी लेकिन निवेश करने से अभी बचें। हरी वस्‍तु पास रखें।


मिथुन-सितारों की तरह चमकते रहेंगे। आकर्षण के केंद्र बनेंगे। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।


कर्क-कमजोरी का अनुभव करेंगे। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। प्रेम-संतान बहुत बढ़िया है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु पास रखें।


3 ग्रहों के राशि परिवर्तन से होंगे बड़े बदलाव, मेष, मिथुन, वृश्चिक, मीन वाले होंगे सबसे अधिक प्रभावित


सिंह-आर्थिक मामले सुलझेंगे। अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। किसी को रुपए-पैसे दिए हैं। वापस चाहते हैं। मांग लीजिए, यह शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।


कन्‍या-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। व्‍यापार फिर भी ठीक है लेकिन संतान पक्ष मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।


तुला-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।


वृश्चिक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक चलेगा। भगवान गणेश की अराधना करें।


धनु-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍मय रहेगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार भरपूर सहयोग देगा। भगवान गणेश की अराधना करें।


दिवाली से पहले ये ग्रह चाल बदलकर बदल देगा इन राशियों का भाग्य, देखें क्या आपको भी होगा लाभ


मकर-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार भी ठीक दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा बेहतर हो रहा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।


मीन-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। गृहकलह की आशंका भी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें।



@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top