Unique Child Name : हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम ओरों से हटकर सबसे यूनिक हो. यही वजह है कि बच्चे का नाम रखते समय लोग बहुत समय लेते हैं. कई बार पंडित जी या फिर रिश्तेदार भी बच्चे का नाम सजेस्ट करते हैं. इस बीच माता-पिता के पास नामों की एक अच्छी खासी लिस्ट तैयार हो जाती है. यूं तो भारतीय संस्कृति में नामकरण संस्कार (Naming Ceremony) भी किया जाता है।
इस दौरान कुछ लोग अपने आराध्य, वहीं कुछ लोग सेलिब्रेटी के नाम पर भी बच्चे का नाम रखना पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में एक ब्रिटिश माता-पिता (British Parents) ने अपने बच्चे का एक ऐसा अजीबोगरीब नाम रखा है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर वो चर्चा का विषय बन गए हैं।
दरअसल, ब्रिटेन में एक माता-पिता ने अपने बच्चे का नाम एक इंडियन डिश (Indian Dish) पर रखा है. बच्चे का नाम पकोड़ा (Pakora) बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि, माता-पिता पकोड़ा नाम इसलिए रखा है, क्योंकि उन्हें यह बेहद पसंद है. बता दें कि आयरलैंड में न्यूटाउनऐबी शहर में एक प्रसिद्ध रेस्तरां है, जिसका नाम कैप्टन टेबल है।
रेस्तरां ने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में यह जानकारी साझा की है कि उनके रेस्तरां में अक्सर आने वाले एक कप्ल ने उनकी एक डिश के नाम पर अपने बच्चे का नाम रखा है। इतना ही नहीं रेस्तरां ने बच्चे के साथ अपने यहां के एक बिल की फोटो भी साझा की है।
सोशल मीडिया पर बच्चे के नाम की चर्चा के बाद जैसे यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई. हर कोई बच्चे का नाम जानकर इनके माता-पिता से ऐसा करने की वजह जानना चाहते हैं।
वहीं कुछ लोग इस पर चटकारे लेते भी देखें. बच्चे के नाम पर कई यूजर्स मजे लेते हुए अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसका सिलसिला अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें : CG News : युवक को करैत सांप नें काटा तो डिब्बे में बंद कर पहुंचा अस्पताल... बोला सांप दूर गया तो चले जायेंगे प्राण...
यह भी पढ़ें : अगले 4 दिनों में 15 से अधिक राज्यों में भारी बारिश की दी गई चेतावनी... IMD नें जारी की चेतावनी...
यह भी पढ़ें : CG Crime : मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो गया हूं, इसलिए ये कदम उठा रहा हूँ... लिख कर फंदे से झूल गया युवक...
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।