Happy Teachers Day Wishes : शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर भेजें ये खास SMS व इमेज से बधाई और जीतें अपने गुरु का दिल...

Happy Teachers Day Wishes : शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर भेजें ये खास SMS व इमेज से बधाई और जीतें अपने गुरु का दिल...


देश में 5 सितंबर को शिक्षक मनाया जाता है। टीचर्स डे को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल और कॉलेज में अलग-अलग प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है।

यह दिन शिष्य व गुरु के लिए खास माना गया है। आप भी अपने गुरु को इस खास दिन की इन स्पेशल SMS से भेजें टीचर्स डे की बधाई-


1. जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2. गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


3. मेरी दुनिया को परफेक्ट बनाने के लिए थैंक्यू टीचर,
हैपी टीचर्स डे 2022

4. दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां


5. आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।


यह भी पढ़ें : विडंबना : मेरी गर्लफ्रेंड बन गई अधिकारी, और मैं UPSC में 5 बार हो चूका हूँ नाकाम... शख्स नें बताया सफल होते ही कैसे बदल जाते हैं लोग...

सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top