MURDER : ड्यूटी पर जा रही नर्स की दर्दनाक मौत... बीच सड़क पर ही कुल्हाड़ी से काट कर उतारा मौत के घाट...

MURDER : ड्यूटी पर जा रही नर्स की दर्दनाक मौत... बीच सड़क पर ही कुल्हाड़ी से काट कर उतारा मौत के घाट...

@जशपुर//वेब न्यूज़ डेस्क।
 दिन दहाड़े बीच सड़क में ड्यूटी करने जा रही नर्स पर कुल्हाड़ी से हमला कर,अज्ञात आरोपित ने हत्या कर दी। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुँच गई। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्री नदी के पुल के पास की है।


जानकारी के अनुसार,जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के टाँगरगांव की निवासी देवकी चक्रेश कुनकुरी थाना क्षेत्र के कतंगखार गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर कार्यरत थी। गुरुवार को मृतिका टाँगर गांव से कतंगखार आ रही थी। इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

सिर सहित शरीर मे आए गम्भीर चोट की वजह से देवकी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर कुनकुरी के थाना प्रभारी भास्कर शर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। समाचार लिखे जाने तक आक्रमणकारी के सम्बंध में कोई जानकारी नही मिल पाई है।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top