@उत्तरप्रदेश//वेब न्यूज़ डेस्क।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 17 दिन से लापता शिक्षक और कक्षा नौवीं की छात्रा की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिली. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी वीरेन्द्र (40) का प्रेम प्रसंग 17 वर्षीय कक्षा नौवीं की छात्रा से चल रहा था।
दोनों 17 दिन पहले घर से लापता हो गए थे. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस उसी समय से छात्रा की तलाश करने में जुटी थी।
दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है. एसएपी डॉ.विपिन ताडा ने बताया कि नांगल क्षेत्र के गांव निवासी प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
दोनों के शव मोहंड के पास जंगल में पेड़ से लटके मिले हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. जिस विद्यालय में छात्रा पढ़ाई कर रही थी. वीरेन्द्र उसी विद्यालय में शिक्षक था।
तीन सितंबर को दोनों अचानक घर से लापता हो गए थे. चार सितंबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।