@राजनांदगांव//वेब न्यूज़ डेस्क।
मोहला मानपुर जिले के अंबागढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आमा टोला में किरण साहू की मौत की गुत्थी को पुलिस ने अब सुलझा ली है।
जानकारी के अनुसार आरोपी से स्वाभाविक मौत बता कर अंतिम संस्कार की तैयारी में था, लेकिन मृतका के परिजनों की ओर से संदेह जताया गया और मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट( report) में गला दबाकर त्याग की पुष्टि के बाद पुलिस ने मामले की जांच की।
शक के दायरे पर पति मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, कड़ाई से पूछताछ पर मुकेश ने पुलिस को बताया 28-29 अगस्त की रात को तीजा जाने की बात पर दोनो में विवाद हुआ था तथा गुस्से में उसने अपनी पत्नी का गला दबा दिया तथा हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (arrest) लिया है।
विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी :
बताया गया कि तीजा जाने की बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। लोगों को भ्रम में रखने आरोपित पति इसे सामान्य मौत बताता रहा।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।