भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्राट नेता और प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा (State spokesperson Umesh Sharma) का रविवार की दोपहर अचानक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि, उमेश शर्मा को मेजर हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें परिवार के सदस्य शहर के रॉबर्ट नर्सिंग ले गए, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के एक आयोजन में शामिल हुए हैं। अभी अभी जानकारी प्राप्त हुई है कि, मुख्यमंत्री आयोजन के बाद राबर्ट्स नर्सिंग होम जाएंगे और पार्थिव देह का दर्शन कर श्रद्धांजली अर्पित करेंगे।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।