Love Crime : बहन का सहेली के भाई से चक्कर भाई नें टोका... फिर जो हुआ उससे शिहर उठा परिवार...

Love Crime : बहन का सहेली के भाई से चक्कर भाई नें टोका... फिर जो हुआ उससे शिहर उठा परिवार...

@कोरबा//वेब न्यूज़ डेस्क।
कोरबा में बहन से फोन पर बात करने पर भाई ने युवक से ऐतराज जताया तो विवाद हो गया। बात बढ़ी तो युवक ने चाकू से सीने पर वार कर दिया जिसके गहरे जख्म ने किशोर की जान ले ली। बीच-बचाव में बहन भी जख्मी हुई है।

बताया जा रहा है कि कुलदीप की बहन से उसकी सहेली का भाई समीर नागे अक्सर फोन पर बात किया करता था। इस बात से कुलदीप को ऐतराज था। बुधवार को कुलदीप की बहन अपनी सहेली नागे के घर गयी थी जिसे लेने के लिए कुलदीप उसके घर पहुंचा था।

कुलदीप व समीर में मारपीट के दौरान समीर की मां ने भी कुलदीप को मारा-पीटा। बहन बीच-बचाव करने आई तो वह भी चोटिल हो गई। इसी दौरान समीर ने चाकू निकालकर कुलदीप के सीने पर वार कर दिया। चाकू लगते ही कुलदीप गिर पड़ा और समीर के परिजन सहम उठे। तब तक यहां मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो चुके थे।


परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल :

इस घटना से सनसनी फैला रही वहीं कुलदीप की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सूचना बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है जो फरार हो गया था। इधर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्यवाही की जा रही है।



सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।

To Top