@बालोद//ब्यूरो न्यूज़ डेस्क।
विगत कई वर्षों से बेलमांड में विश्वकर्मा पूजा की परंपरा चलते आ रहा है।समस्त ग्रामवासी एंव वाहन मालिकों के सहयोग से ग्राम बेलमांड मे विश्वकर्मा पुजन एवं मूर्ति स्थापना किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच मधुलता यादव, ग्राम अध्यक्ष महेन्द्र साहू, पंडित दीपक प्रसाद दुबे के द्वारा विधि- विधान से मूर्ति स्थापित किया गया।ग्रामवासी एवं वाहन मालिक गिरधर साहू, नरेंद्र साहू ,तीरथ साहू, मनोहर साहू ,पुकेश साहू ,चंपा लाल यादव, दीनबंधु साहू,अक्तु राम साहू, भूपेंद्र साहू, प्रकाश साहू, हेलेद्र कुमार, उपस्थित थे। रात्रि में संस्कृति कार्यक्रम भी रखा गया है।