ऑमलेट खानें वाले हो जाएं सावधान : ग्राहक को ऑमलेट का टेस्ट पसंद ना आनें पर दुकानदार नें कर दी जमकर कुटाई... पढ़िए क्या है पूरा मामला... l

ऑमलेट खानें वाले हो जाएं सावधान : ग्राहक को ऑमलेट का टेस्ट पसंद ना आनें पर दुकानदार नें कर दी जमकर कुटाई... पढ़िए क्या है पूरा मामला... l

@कोरबा//सीएनबी-वेब न्यूज़ डेस्क।
एक ग्राहक को आमलेट का टेस्ट पसंद नहीं आया और ऐतराज जताया तो दुकान संचालक ने मारपीट कर दिया। जिले के रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पोडीबहार का है। यहां रहने वाला खोमलाल साहू आटो ड्राइवर है। 5 सितम्बर की रात करीब 9.30 बजे पोड़ीबहार मोहल्ले के ही बलजीत आदित्य के अण्डा दुकान में आमलेट खाने के लिए गया था। बलजीत आदित्य ने आमलेट बनाकर खाने के लिये दिया जिसे खाया तो उसका टेस्ट ठीक नहीं लगा।

खोमलाल ने बलजीत आदित्य को बोला कि कैसे आमलेट बनाए हो, इसी बात पर वह नाराज होकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर डण्डा से सिर, दोनो हाथ, गले में मारपीट किया।

मारपीट करते देखकर उसके परिवार के अन्य लोग भी आ गए और वे लोग भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर डण्डा से मारपीट किये। पुलिस ने खोमलाल की रिपोर्ट पर बलजीत व अन्य के विरुद्ध धारा 294,323,34,506 भादवि का जुर्म दर्ज कर लिया है।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top