धारदार हथियार से महिला की जघन्य हत्या करनें वाला फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे... महिला पर जादू - टोना करनें का था शक...l

धारदार हथियार से महिला की जघन्य हत्या करनें वाला फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे... महिला पर जादू - टोना करनें का था शक...l

@कोरिया//वेब न्यूज़ डेस्क।
दिनांक 15.09. 22 को शाम के समय पोड़ी पुलिस को ग्राम सरभोका के सरपंच से सूचना मिली की ग्राम सरभोका के नवाडीह में एक महिला की हत्या कर दी गई है सूचना पर थाना प्रभारी प़ोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे कि सूचना की तस्दीक पर पाया गया कि राधेश्याम के मक्का बाड़ी में मृतिका कलेसिया उर्फ कौशिल्या पति प्रेमसाय पंडो उम्र 50 वर्ष निवासी सरभोका नवाडीह की मरी पड़ी है उसके सिर चेहरा गला में किसी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार गंभीर चोट पहुंचाया गया है उसके पति प्रेमसाय पंडो ने बताया कि उसकी पत्नी कलेसिया जब तालाब से शाम करीब 5:30 बजे नहाकर घर आ रही थी तब गांव का उमेश कुमार केवट इसकी पत्नी को जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से कई बार वार कर उसकी हत्या कर भाग गया है कि घटना की पूरी जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक एम.सी.बी श्री टीआर कोशिमा को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने फरार आरोपी को अति शीघ्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी पी सिंह के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी पोड़ी चौकी प्रभारी नागपुर व स्टाफ की टीम बनाकर आरोपी की पता साजी हेतु लगाया गया की टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर देर रात उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

मृतिका के शव को पंचनामा बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया आरोपी उमेश कुमार से घटना के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि मृतिका कलेसरी उसकी पड़ोसी है जो कभी कभी गाली गलौज करती थी तथा इसकी पत्नी की तबीयत हमेशा खराब रहती थी बाल बच्चे नहीं हो रहा है इसे शंका था कि कलेसरी द्वारा जादू टोना किया गया होगा तब उसे जान से मारने का मन बनाया और घटना समय जब मृतिका तालाब से अपने घर वापस आ रही थी तब मौका देख कर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ 8-10 बार मारकर कलेसरी की हत्या कर दिया कि आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार हथियार जर कट्टी बरामद कर जप्त किया गया आरोपी उमेश कुमार केवट पिता स्वर्गीय नारायण प्रसाद जाति केवट उम्र 22 वर्ष निवासी सरभोका नवाडीह थाना पोड़ी को धारा 302 भा.द.वि.3’4 टोनही प्रताड़ना अधिनियम एवं 3(2-5) एसटी /एससी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया उक्त त्वरित कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन दिशा निर्देश में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह चौकी प्रभारी नागपुर सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा सहायक उप निरीक्षक विनय तिवारी प्रधान आरक्षक राम रूप सिंह. आशीष मिश्रा आरक्षक सुरेंद्र कुमार. सुनील रजक. मनोज कुमार. दिनेश यादव. मोहम्मद शाहबाज सैनिक दिलीप गौड. संजय आदि का सराहनीय योगदान रहा।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top