एनएसयूआई सोशल मीडिया इकाई की स्टेट वाइस चेयरमैन बनी नेहा वैष्णव... शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार...l

एनएसयूआई सोशल मीडिया इकाई की स्टेट वाइस चेयरमैन बनी नेहा वैष्णव... शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार...l

@रायपुर//ऑफिस डेस्क।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई  सोशल मीडिया इकाई द्वारा नया सोशल मीडिया वाइस चेयरमैन की नियुक्ति की गयी है, जिसमें छत्तीसगढ राजनांदगांव की  मजबूत युवा छात्र नेत्री नेहा वैष्णव के सक्रियता काम को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष " सोशल मीडिया " नियुक्त किया गया है। पिछले महीने यह न्युक्ति को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बैठक रखी गई थी ।

आपको बता दे कि नेहा वैष्णव युवाओं और सोशल मीडिया में काफी चर्चित रहते है, वे लगातार एनएसयूआई के टीम के साथ  कार्य करते आए हैं।

नेहा वैष्णव ने कहा कि रूकावटे तो बहुत आई पर मेरे काबिलियत, बड़ो और परिवार का मार्गदर्शक आशीर्वाद के आगे रुकावट कुछ नही आज जो भी मुकाम में पहुंची हूं उसका श्रेय मेरे परिवार मेरे राजनीतिक गुरुओं को जाता है  जिसके बिना मैं कुछ भी नहीं हुँ तथा एनएसयूआई ने जो पद  मुझे दिया है उसके लिए शीर्ष  नेतृत्व का सहृदय धन्यवाद  देती हूं साथ ही भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी , छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदि जी, आकाश शर्मा जी , प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी जी , प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी  , प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल जी, सोशल मीडिया चेयरमैन असलम मिर्जा जी  का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।

मैं अपने पद के दायित्व को समझते हुए बखूबी से निभाने व पूर्ण मन से निर्वहन करने का विश्वास दिलाती हूं  तथा जनता , छात्र छात्राओं के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी संगठन की ओर से दी गई जिम्मेदारी को हमेशा पूरा करूंगी।

To Top