स्टेट बैंक शाखा भटगांव द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस I

स्टेट बैंक शाखा भटगांव द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस I

शशि रंजन सिंह
*स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति*
जरही/भटगांव:-- प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को प्रकाशित करने के लिए शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक वह प्रकाश रूपी पुंज है जो व्यक्ति के जीवन में व्याप्त तिमिर को दूर करके उनके जीवन को प्रकाशित करती है। इसीलिए हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षकों का बड़ा महत्व है।
बता दें कि 05 सितंबर को पूरे देश में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमारे जीवन में शिक्षकों का सबसे महत्वपूर्ण रोल है, क्योंकि वे हमें न सिर्फ किताबी ज्ञान देते हैं बल्कि वे प्रैक्टिकली आने वाली चुनौतियों के लिए हमें जागरूक और तैयार भी करते हैं। देखा जाए तो वह हर इंसान शिक्षक है। जिससे आप नैतिक चीजें सीखने को पाते हैं। घर में माँ बाप या बड़ा भाई, बहन या कोई अन्य स्कूल के टीचर कॉलेज के प्रोफेसर यहां तक कि आप अपने सहपाठी या कलीग से भी आये दिन सीखने को पाते हैं। यह सभी शिक्षण दिवस का हिस्सा है। यह सीखने समझने की कला हजारों साल से चली आ रही है। ऐसे में हम हमेशा से शिक्षण या शिक्षक के आसपास रहे हैं। शिक्षकों द्वारा दिये गए उचित ज्ञान को याद करने उन्हें धन्यवाद करने उनकी सराहना करने के लिए इस विशेष दिन को चुना गया।
देश के पहले उपराष्ट्रपति एक दार्शनिक, प्रसिद्ध विद्वान, भारत रत्न प्राप्तकर्ता, भारतीय संस्कृति के संवाहक, शिक्षाविद थे।

शिक्षकों का सम्मान के साथ छात्रों ने दिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम -----

एसईसीएल द्वारा संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल स्टेट बैंक शाखा भटगांव के द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें शाखा प्रबंधक नरोत्तम आमत एवं स्टाफ के द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल भटगांव में स्टेट बैंक शाखा भटगांव के द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस में छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया गया।

छात्रों में शैक्षिक गतिविधियों के साथ नैतिक मूल्य व सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास पर बल देते हैं  ------

डीएवी पब्लिक स्कूल भटगांव के प्राचार्य ने बताया कि यहां शैक्षिक गतिविधियों के साथ छात्रों के जीवन में आने वाली नैतिक मूल्यों, अनुशासन के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों पर विशेष बल दिया जाता है ताकि छात्रों में सर्वांगीण विकास हो सके जिसके तहत छात्रों में सामाजिक व व्यवहारिक ज्ञान सिखाई जाती है। 

डीएवी पब्लिक स्कूल भटगांव में स्टेट बैंक शाखा भटगांव के द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस में प्रमुख रूप से नरोत्तम आमत शाखा प्रबंधक भटगांव, कुंदन कुमार, आकांक्षा सोनी की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
To Top