Kissing Video Viral : राजधानी में कपल नें बीच सड़क की अश्लील हरकतें... Viral Video नें सोशल मीडिया पर मचाई खलबली...

Kissing Video Viral : राजधानी में कपल नें बीच सड़क की अश्लील हरकतें... Viral Video नें सोशल मीडिया पर मचाई खलबली...

@रायपुर//वेब न्यूज़ डेस्क।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा रहा है। बहुत से लोग इसे अश्लील बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़े : दशहरा में होगा सरकारी कर्मचारियों के घर खुशियों का धमाका... DA में होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी...

गे कपल ने किया एक-दूसरे को kiss

दरअसल इस वायरल वीडियो में देखा दिखाई दे रहा है कि एक लड़का बीच सड़क में सरेआम दूसरे लड़के को लिप किस (Lip Kiss) कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को राजधानी रायपुर में प्राइड मार्च निकाला गया। इस प्राइड मार्च में देश के LGBTQ समुदाय के लोग शामिल हुए थे।


कार्यक्रम के दौरान एक गे कपल ने रायपुर के तेलीबांधा तालाब के किनारे सड़क पर खुले आम एक दूसरे के किस किया। लिप लॉक किस करते इन गे कपल को देख आस-पास मौजूद लाेग सीटियां बजा रहे थे और एंजॉय कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़े : महिला के साथ ससुराल वालों की हैवानियत देख सहम उठेगा आपका भी दिल... एक बार जरुर पढ़ें ये ख़बर...

सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।

To Top