@अंबिकापुर
सरगुजा संभाग का एक एकलौता तकनीकी विश्वविद्यालय इंजिनियरग कॉलेज है। विश्वविद्यालय कॉलेज अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ में इस सत्र(2018-22) में पास होने वाले छात्र अपने मार्कशीट और डिग्री ना होने के कारण वो कही भी रोजगार नहीं ले पा रहे हैं,और न ही कहीं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम है।छात्र-छात्राएं लगातार कॉलेज प्रशासन से निवेदन कर चुके है पर किसी को भी उनकी सेमेस्टर की मार्कशीट और पास होने पर प्रोविजनल डिग्री नही मिली है।इन सभी के लिए 3 से 4 बार वही प्रोसेस कॉलेज के द्वार करवाने के बाद भी अभी तक किसी को भी उनकी सेमेस्टर की मार्कशीट प्रदान नही की गई है। इसके लिए कई बहाने बनाए जा चुके है की मार्कशीट बनाने वाली कंपनी छोड़ कर जा चुकी है,नई कंपनी को अलग-अलग प्रकार से छात्रों की डाटा भेजे जा चुके है पर हमेशा उसे रिजेक्ट करके वापस लौटा दिया गया है। अभी फिर नई कंपनी के आने पर छात्रों का डाटा भेजा गया है पर अभी तक किसी को भी उनकी मार्कशीट यूनिवर्सिटी/कॉलेज द्वार प्रदान नही किया गया है। इन सभी घटनाओं से प्रताड़ित हो कर छात्र-छात्राएं मुजबूरन आंदोलन प्रर्दशन पर उतर आए है। जिसमें संस्था के सभी ब्रांच सिविल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस के बीटेक के छात्र हिस्सा लेंगे और कॉलेज प्रशासन से उनकी मार्कशीट और डिग्री के लिए आवाज बुलंद करेंगे कॉलेज प्रशासन के कुछ ठोस निर्णय न लेने पर इस अंदोलन को अनशन मे परिवर्तित कर दिया जाएगा। यह आंदोलन विश्वविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा किया जा रहा है।
छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिम्मेदार प्रोफेसरों से फोन लगाकर जानकारी प्राप्त करने पर वह समस्या को बिना सुने ही तुरंत कॉल समाप्त कर देते हैं। जिससे छात्र-छात्राएं और अत्यधिक परेशान हो जाते हैं।