Big Breaking : ईसाई धर्म गुरु पर सरकार ने कसा शिकंजा... 01 अरब, 36 करोड़ की जमीन हुई जब्त...

Big Breaking : ईसाई धर्म गुरु पर सरकार ने कसा शिकंजा... 01 अरब, 36 करोड़ की जमीन हुई जब्त...

@जबलपुर//वेब न्यूज़ डेस्क।
इसाई धर्म गुरू बिशप पीसी सिंह पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जबलपुर शहर की 1 अरब, 36 करोड़ 26 लाख रुपये कीमत की जमीन जब्त की गई है। क्रिश्चियन सोसाइटीज की जमीन जब्त की गई है।1 लाख 70 हजार वर्गफुट जमीन पर सरकार ने आधिपत्य ले लिया है।

बताया जाता है कि आवासीय जमीन पर व्यवसायिक गतिविधियां चल रही थी। क्रिश्चियन सोसाइटी की जमीन पर बैंक, एफसीआई ऑफिस, बारात घर संचालित हो रहे थे।सोसाइटी की जमीन पर प्लाटिंग भी कर दी गई थी। लीज की जमीन पर कॉलोनी बना दी थी।

साल 1999 में ही जमीन की लीज खत्म हो गई थी। पीसी सिंह ने लीज नवीनीकरण के लिए अपील की थी। प्रशासन की करवाई से क्रिश्चियन संस्थाओं में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार लीज की जमीन पर बिशप पीसी सिंह आलीशान मकान बनवा रहा था। दो हजार से ज्यादा वर्ग फीट जमीन पर मकान बनवा रहा था।

क्रिश्चियन कमेटी की जमीन खुद ने बेच कर खुद ही खरीद ली थी। दो प्लाट पर निर्माण कराया जा रहा था।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top