CG :- गिर्रा में तीजहारिनों के लिये हुआ विविध खेलों का आयोजन...-

CG :- गिर्रा में तीजहारिनों के लिये हुआ विविध खेलों का आयोजन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर//पीयुष कुमार।।
तीजा पोला एवं गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर ग्राम गिर्रा में तीजहारिन बहनों के लिये विविध खेलों का आयोजन किया गया । भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू के संयोजकत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में मटका फोड़, कुर्सी दौड़, नारियल फेंक, चम्मच बांटी दौड़ जैसे खेलों के साथ तीजहारिनों के बीच अपना जन्मदिन मनाते हुए मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने विजेताओं को साड़ी, साया, ब्लाऊज, चप्पल, पर्स एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर लक्ष्मीनाथ साहू, भुनेश्वर साहू, कुसुम साहू, रेखा साहू, मांडवी साहू, नरेन्द्र साहू, कोमल साहू, सिरवंतीन वर्मा, राजकुमारी वर्मा, कुमारी यादव, नूतन सेन, द्रौपदी वर्मा, राधा सेन, पिंकी वर्मा, सोनिया यादव, रुपाली साहू, लीलाधर साहू, रूपेश साहू, दुलारी कन्नौजे, सुनीता मिर्झा, रानू वर्मा, सविता मिर्झा, सरजू कन्नौजे, मनोज फेकर, संतराम साहू, रवि फेकर, छन्नू साहू, सुशीला साहू, गीता साहू, रेवती साहू, सीमा कन्नौजे, धनेश्वरी सेन, दुर्गेश वर्मा, मीना वर्मा, शीतल वर्मा, निर्मला साहू, जीवन साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
To Top