कोरिया /संतोष कुमार
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में डॉ. यस. पैकरा के दिशा निर्देश में 100 से ज्यादा मरीजों का रोज हो रहा उपचार..जिसमें रोज ज्यादातर भर्ती भी हो रहे हैं..जिसमें सरकारी दवाईयाँ पूरी तरह से मुहैया कराई जा रही है. ज्यादा तर मरीज मौसमी बीमारी से संक्रमित होते है, जिनका उपचार के साथ अच्छी सलाह भी दी जाती है..
सारे बैड फूल - मरीजों के लिए अच्छा उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पाना, अच्छी बात है.. पटना के आस पास सभी ग्रामीण यहा उपचार करा रहे हैं.
COVID - 19 का बूस्टर डोज हर गांव - गांव में फ्री में मुहैया कराया जा रहा है
कोरिया कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, रामेश्वर शर्मा के दिशा निर्देशों पर - जोरो पर बूस्टर डोज लगाया जा रहा है..
जिसमें पटना स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ यस पैकरा ने बताया कि 30 SEPTEMBER के बाद 1st डोज, 2nd डोज, और 3rd डोज का पैसा लगेगा...
बूस्टर डोज लगवाने COVID - 19 से लड़ने की क्षमता ज्यादा बढ़ जायगी