बिलासपुर। 10 वर्ष की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घर से खेलने के लिए बाहर निकली बच्ची को आरोपी ने धोखे से घर में बुलाकर घिनौनी घटना को अंजाम दिया था। शिकायत के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपी छबिलाल साहू को घर से गिरफ्तार किया है। मामला पचपेड़ी थाना बिलासपुर का है।
जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को नाबालिक बच्ची खेलने के लिए गई हुई थी, इसी बीच आरोपी छबीलाल ने बच्ची को पानी भरने का बहाना बनाकर घर के अंदर बुला लिया फिर दरवाजा बंद कर दिया। फिर आरोपी ने बच्ची के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया, इतना ही नहीं मासूम को किसी को बताने पर मारने की धमकी भी दिया।
2 दिन बाद बताई आपबीती
मासूम के साथ हैवानियत 23 सितंबर की दोपहर को हुआ था, घटना से मासूम इतनी डर गई थी की उसने घरवालों को कुछ भी नहीं बताई, लेकिन 25 सितंबर को हिम्मत करके घरवालों को घटना के बारे में बताई। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने देर रात को मामले की शिकायत पचपेड़ी थाना में किया था।
@सोर्स सोशल मीडिया