@दल्ली राजहरा//पीयुष कुमार।।
लोक जनशक्ति पार्टी के बालोद जिलाध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत पेंड्री में सड़क,पुल,नाली निर्माण का कार्य ठेकेदार कन्हैया लाल अग्रवाल(कवर्धा ) के द्वारा किया जा रहा है, ठेकेदार अधिक रुपऐ कमाने के एवज में गुणवत्ता हीन मटेरियल उपयोग कर कार्य को पूरा करने में लगा है,तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी ठेकेदार से मिलीभगत कर कार्य को पूरा करवाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैंं।जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया जाए और प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर ठोस कार्यवाही किया जाए,लोजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत पेंड्री में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा हैै। जिसमेें ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन मेटेरियल का उपयोग कर नाली, पुल निर्माण किया जा रहा है।ऐसे ठेकेदार के ऊपर सख्त कार्यवाही किया जाय।
"ज्ञापन के अनुसार जांच के लिए आदेश किया गया है। जांच में जो पाया जाएगा उसके अनुसार उचित कार्यवाही किया जाएगा।"
"न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी डौंडीलोहारा मनोज कुमार मरकाम"