27 वर्षीय नवविवाहित महिला नें लगाई फांसी... मरनें से पहले Video बना सुनाई पति के दरिंदगी की दास्तां...

27 वर्षीय नवविवाहित महिला नें लगाई फांसी... मरनें से पहले Video बना सुनाई पति के दरिंदगी की दास्तां...

@दिल्ली//वेब न्यूज़ डेस्क।
राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में 25 सितंबर को एक नवविवाहिता ने पति द्वारा दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने आत्महत्या से पहले अपना एक वीडियो बनाकर अपने मायके पक्ष के लोगों को दिया था। इस मामले की सूचना के बाद पहुंची गोविंदपुरी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने वीडियो को बयान मानकर और मृतका के पिता के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी पति अनुपम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उस कथित वीडियो में बुरी तरह रोती-बिलखती वह महिला कहती दिख रही है, "मेरी जिंदगी सच में बहुत खत्म हो गई, यह आदमी मुझे घर में अकेला छोड़कर चला गया है। ये लोग दहेज के लिए मुझे बहुत बुरी तरह से मारपीट रहे हैं। ये अनुपम ही मेरी जिंदगी बर्बाद करने का जिम्मेदार है, मैं इसकी वजह से मर रही हूं। मुझे बहुत मारा-पीटा है। मुझे घर में अकेला छोड़कर चला गया।"


डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया कि मृतका 27 वर्षीय आरती गुप्ता अपने परिवार के साथ मानिक चौक, अलीगढ़ में रहती थी। आरती की शादी 30 जनवरी 2022 को गोविंदपुरी स्थित हिमगिरी अपार्टमेंट में रहने वाले अनुपम गुप्ता के साथ हुई थी। अनुपम गुप्ता हौजखास स्थित एक निजी कंपनी में बतौर आर्किटेक्ट नौकरी करता है। अनुपम परिवार मूलत: रजपुरा, बबराला उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

डीसीपी ने बताया कि आत्महत्या की सूचना पर मायके पक्ष के लोग थाने पहुंचे और पुलिस को उसका वीडियो दिखाया। आरती के पिता गिरीश चंद्र ने बताया कि उसकी बेटी को शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए परेशान करते थे। पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और उसे अकेला छोड़कर चला जाता था। आरती को मायके में बात करने पर भी पाबंदी लगा दी थी।

पुलिस से भी मदद मांगने पहुंची थी

आरती 24 सितंबर की देर रात गोविंदपुरी थाने पहुंची थी, जहां उसकी मुलाकात महिला कॉन्स्टेबल से हुई थी। उसने बताया था कि उसका पति उसे घर में अकेला छोड़कर चला गया और उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया है। आरती ने कॉन्स्टेबल से अपने पति को ढूंढने के लिए मदद मांगी थी। कॉन्स्टेबल ने शिकायत देने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद कॉन्स्टेबल, आरती को उसके घर छोड़ने आई और समस्या होने पर उससे सम्पर्क करने की बात कही।


ससुराल पक्ष में किसी ने फोन नहीं उठाया

आरती गुप्ता के मामा ने बताया कि वीडियो में आरती रोते हुए पति द्वारा मारपीट करने और घर में अकेले छोड़ने की बात कह रही है। वीडियो भेजने के बाद आरती ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब वीडियो देखकर आरती और उसके ससुराल पक्ष के लोगों को फोन किया तो किसी ने उनका फोन नहीं उठाया। मायके पक्ष के लोगों की जब आरती के ससुराल पक्ष के लोगों से बात हुई तो तब तक आरती आत्महत्या कर चुकी थी।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।


अपराध से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें :





To Top