CG कोरिया: आज विश्व मूलनिवासी - आदिवासी दिवस के अवसर पर कोरिया जिले में रैली के साथ,भब्य समारोह क आयोजन किया गया

CG कोरिया: आज विश्व मूलनिवासी - आदिवासी दिवस के अवसर पर कोरिया जिले में रैली के साथ,भब्य समारोह क आयोजन किया गया

 


CG:कोरिया जिले के बैकुंठपुर ब्लॉक रामानुज मिनी स्टेडियम में समस्त आदिवासी अपने देवी देवताओं समेत जल जंगल जमीन की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूजा के पश्चात सामूहिक नृत्य करते हुए रैली के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। रैली के दौरान नारे लगाने हुए - एक तीर एक कमान: आदिवासी एक समान, जय जोहार का नारा है : भारत देश हमारा है। जैसे नारा लगते हुए । मानस भवन पर पहुंच कर रैली का समापन हुआ । तत्त पश्चात मानस भवन पर आगे का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री गुलाब सिंह कमरों जी, संसदीय सचिव अम्बिका सिंह देव, व विशिष्ठ अतिथि - रेणुका सिंह, विनय शंकर सिंह, उषा सिंह करियाम, सौभागवती सिंह, सरन सिंह। उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथियों के द्वारा समस्त आदिवासियों के विकास व संविधान में लिखे आदिवासियों के हितों के बारे में बताया गया।




इस कार्यक्रम में बैकुंठपुर क्षेत्र के आदिवासी उपस्तिथि रहे।

To Top