@रायपुर//पीयुष कुमार।।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने ग्राम बम्हनी में बूथ समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक की । उन्होंने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्रामों में बूथ स्तर तक फैला हुआ है । हर बूथ में कम से कम 25 सदस्यों का कार्यकारणी बना हुआ है, ये वही कार्यकर्ता है जो गांव में आम जनता के दुख सुख में खड़ा होकर पार्टी के झंडे को लहराते हुये चुनाव के समय एक सिपाही की भांति बूथ में अपनी पार्टी को विजयी बनाने के लिए अपना सबकुछ दांव में लगा देता है । बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी संगठन को मजबूत बनाता है । उन्होंने बूथ में हर माह मासिक बैठक लेने के लिये प्रेरित करते हुए आगामी 09 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत में अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुंचने का आव्हान किया । इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू, किसान मोर्चा जिला मंत्री ओंकेश्वर वर्मा, डागेश्वर वर्मा, विजय कोसले, उमेश यदु, राजेश वर्मा, खिलेश्वर धृतलहरे, दौलत यादव, इन्द्रमणि साहू, संतदास पटेल, हरिशंकर निषाद, मोहन निषाद, उदेराम साहू, मोतिदास पटेल, पुनीतराम साहू, द्वारिका दास बागड़ी, भानु साहू, शेषनारायण पटेल, तोमन देवांगन, जितेन्द्र पटेल, राहुल पटेल, विश्राम बैरागी, परदेसी निषाद, रोहित देवांगन, हरिशंकर बैरागी, खेलावन टंडन, किशन निषाद, रतन देवांगन, हृदयराम पटेल, टेकराम पटेल, मनोहर देवांगन, ढालेंद्र सेन, टेकराम साहू, खिलावन ध्रुव, राजेन्द्र ध्रुव, मोहन सिंह ध्रुव, राजेंद्र बैरागी, हरीशचंद्र निषाद, बलदेव साहू, अनिल वैष्णव, संतोष कुमार पटेल, बरातू साहू, गणेशदास वैष्णव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।