CG :- रिजल्ट व परीक्षा फार्म की समस्या को लेकर अभाविप ने सीएसवीटीयू में सौंपा ज्ञापन...-

CG :- रिजल्ट व परीक्षा फार्म की समस्या को लेकर अभाविप ने सीएसवीटीयू में सौंपा ज्ञापन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@दुर्ग//पीयुष कुमार।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश के एकमात्र तकनीकी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में वेब साइट व परीक्षा परिणाम जारी न होने की समस्या को कुलपति के संज्ञान में लाने हेतु अभाविप ने सौंपा ज्ञापन।

इस पर प्रदेश तकनीकी प्रमुख आयुष दीवान ने बताया कि "बहुत से विद्यार्थीयों के पूर्व सत्र के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं जिससे विद्यार्थीयों में वर्तमान सत्र में परीक्षा फार्म को लेकर असमंजस की स्तिथि है व वेब साईट से जुड़ी समस्याओं के कारण बहुत से विद्यार्थी परीक्षा फार्म भर नहीं पा रहे हैं इसलिए परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि से पूर्व इन समस्याओं का समाधान करे विश्वविद्यालय अन्यथा छात्र हित में अभाविप आंदोलन को बाध्य होगी"।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से प्रदेश तकनीकी सह प्रमुख राहुल झा,प्रदेश फार्माविजन संयोजक योगेश साहु, रोहन सिन्हा,लिलेश साहू,सन्जू साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
To Top