CG बालोद - ग्राम पीरिद के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीरिद में कुल 181 प्लांट लगाएं, जिसमे सागर देशमुख, व रूपेंद्र अग्रवाल, संध्या ठाकुर, मांन दाता सागर, गंगा प्रसाद देशमुख, विकास शर्मा, देवकरण पटेल, कुसुम साहू की मुख्य भूमिका रही

CG बालोद - ग्राम पीरिद के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीरिद में कुल 181 प्लांट लगाएं, जिसमे सागर देशमुख, व रूपेंद्र अग्रवाल, संध्या ठाकुर, मांन दाता सागर, गंगा प्रसाद देशमुख, विकास शर्मा, देवकरण पटेल, कुसुम साहू की मुख्य भूमिका रही


बालोद जिले के गौरव ग्राम पीरिद में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीरिद में सागर देशमुख, व रूपेंद्र अग्रवाल, संध्या ठाकुर, मांन दाता सागर, गंगा प्रसाद देशमुख, विकास शर्मा, देवकरण पटेल, कुसुम साहू 

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में

पीरिद स्कूल के परिषद में कुल 181 प्लांट लगाएं



कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के सभी बच्चों ने आज का गौरव ग्राम पीरिद में अशोक, गिलोय, एलोवेरा, दौना, आम के सभी प्लांट को लगाने में इन सभी बच्चों ने अपना योगदान दिया जिसमें कक्षा आठवीं के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें उसके नाम निम्न है

डेविड मंडावी, युवराज, गुलशन, डामन, कमल, देवांशु, नोमेंद्र, देवाशीष, वामन, राजू, हेमेंद्र, टुकेश्वरी साहू, उदय देशमुख, गौरव देशमुख,सभी बच्चों ने वा वह सभी सर मैडम ने मिलकर कुल181 plant लगाएं

जिसमें अशोक के 130प्लांट

आम के 40 प्लांट

दौना के 5 प्लांट

चार के 5 प्लांट 

एलोवेरा 1 प्लांट

To Top