सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़I

सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़I

शशि रंजन सिंह
सूरजपुर/जरही/भटगांव :-कोरोना संक्रमण के बीच आज सावन का दूसरा सोमवार भगवान महादेव के अभिषेक  और विशेष श्रृंगार के साथ मनाया जा रहा है ।सावन का सोमवार पूजा अर्चना और अभिषेक के लिए शुभ माना जाता है, इसी कारण आज सुबह से ही शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नगर के   शिव मंदिर जरही में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ,  सावन के दूसरे सोमवार होने पर शिवालय हर हर महादेव और बम बम  भोले के उद्घोषणों से गूंज उठा।  दूध,  भांग, बेल पत्र, गंगाजल ,फूल आदि चढ़ाकर रुद्राभिषेक किया गया और भगवान की पूजा अर्चना की गई।
इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड क्षेत्र में सावन के दूसरे सोमवार पर सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी  रही क्षेत्र के प्रसिद्ध मां सतलोकी देवी मंदिर सारासोर  स्थित शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा और सुबह भगवान का अभिषेक व पूजा अर्चना की गई, दिनभर मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही । वहीं पर मंदिरों की सजावट एवं धार्मिक कीर्तन भजन के जयकारों से मंदिरों में गूंज शाम तक जारी रही। प्राप्त खबरों के अनुसार जरही-भटगांव क्षेत्र के दर्जनों कस्बों एवं ग्रामीण अंचलों में सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिर में भक्तजनों का तांता लगा रहा एवं बम भोले के जयकारों से मंदिर गूंजते नजर आए। पोड़ी ,चंद्रमेंणा ,पलमा आदि कस्बों में सुबह से ही शिव मंदिरों में पुरुष महिला एवं बच्चों की भीड़ पूजा अर्चना करते नजर आए वहीं पर शिव मंदिरों में घंटा और घड़ियाल की आवाजों ने समूचे मंदिर को भक्त मई बना दिया ।
शाम को होगा विशेष श्रृंगार
सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर सुबह अभिषेक के बाद शाम को मंदिरों में विशेष सजावट की जाती है। इसी कड़ी में मां सतलोकी देवी मंदिर स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग का  विशेष शृंगार किया जाएगा।



To Top